अनिल कपूर ने शुरू की फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग, झलक शेयर कर बोले- यह तो बस तैयारी है

6/18/2024 1:01:27 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 67 साल के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर अभी तक भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। वह जल्द ही एक नई फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे। हाल ही में एक्टर ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी अनिल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)


अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म सूबेदार से अपनी तैयारी की एक झलक शेयर की। तस्वीर को शेयर करते हुए अनिल ने कैप्शन में लिखा, अभी तो हाथ उठा ही कहां है, यह तो बस तैयारी है... सूबेदार की शूटिंग शुरू। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनिल एक व्यक्ति को गले से पकड़कर मारते नजर आ रहे हैं।

 

बता दें, फिल्म सूबेदार का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। यह फिल्म अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी त्रिवेणी और प्रज्वल चन्द्रशेखर ने मिलकर लिखी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News