रील बलविंदर सिंह संधू उर्फ अम्मी विर्क को असली बलविंदर सिंह द्वारा मिल रही है ट्रेनिंग!

4/15/2019 12:21:09 PM

नई दिल्ली। फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेटर दिग्गज बलविंदर सिंह संधू  की भूमिका निभा रहे पंजाबी अभिनेता-गायक अम्मी विर्क को इन दिनों स्वयं लीजेंड द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। बलविंदर सिंह संधू की गेंदबाजी की शैली सीखने के लिए रील बलविंदर सिंह संधू इन दिनों असली गेंदबाज की निगरानी में अभ्यास कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Spinning times are coming up!! Real training with my Reel avatar Balwinder Singh Sandhu sir from the Dharamshala boot camp. #Relive83 @ammyvirk #BalwinderSinghSandhu @ranveersingh @kabirkhankk @mantenamadhu @vishnuinduri @reliance.entertainment @83thefilm Waheguru 🙏🏻

A post shared by Ammy Virk ( ਐਮੀ ਵਿਰਕ ) (@ammyvirk) on Apr 14, 2019 at 9:24pm PDT

अम्मी विर्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू से गेंदबाजी के गुण सीखते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए अम्मी विर्क ने लिखा,"Spinning times are coming up!! Real training with my Reel avatar Balwinder Singh Sandhu sir from the Dharamshala boot camp. #Relive83 @AmmyVirk #BalwinderSinghSandhu @RanveerOfficial @kabirkhankk @MadhuMantena @vishinduri @RelianceEnt @83thefilm".

 

रणवीर सिंह और टीम धर्मशाला में अपनी आगामी फिल्म '83' की तैयारी कर रहे हैं। रणवीर सिंह और संपूर्ण टीम को स्वयं किंवदंतियों द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त हो रही है। इस ट्रेनिंग सेशन में बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ टीम को अपना मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

83 squad with jimmm paaa n ballu sir 🤗🤗... @83thefilm @kabirkhankk @ranveersingh @harrdysandhu @saqibsaleem @actorjiiva @rbadree @iamchiragpatil @thejatinsarna @issahilkhattar @dhairya275 @nishantdahhiya @adinathkothare @dinkersharmaa @teambodywarrior ... WAHEGURU 🙏🏻

A post shared by Ammy Virk ( ਐਮੀ ਵਿਰਕ ) (@ammyvirk) on Apr 8, 2019 at 12:20am PDT

कुछ दिन पहले, रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसमें किंवदंती खुद रणवीर को प्रशिक्षित करते हुए नजर आये और अब रील बलविंदर सिंह संधू (अम्मी विर्क) ने भी असली गेंदबाज से ट्रेनिंग लेते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। इस यादगार जीत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक खासा उत्साहित है। 

 

1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म '83' रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

इससे पहले, निर्माताओं ने '83' में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

 

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

One year from today, relive India’s greatest story. #Relive83 Releasing on 10th April 2020!! @ranveersingh @kabirkhankk @reliance.entertainment @mantenamadhu @vishnuinduri @83thefilm Waheguru 🙏🏻

A post shared by Ammy Virk ( ਐਮੀ ਵਿਰਕ ) (@ammyvirk) on Apr 10, 2019 at 6:43am PDT

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।

 

देश की "सबसे बड़ी खेल फिल्म" के रूप में चिन्हित फ़िल्म '83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News