कोरोना वायरस को लेकर अमिताभ बच्चन ने शेयर की गलत जानकारी, इस गीतकार ने ट्वीट को बताया था शर्मनाक

3/23/2020 6:03:24 PM

मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर हर कोई सावधानी बरतता दिखाई दे रहा है। भारत में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 415 पहुंच गई है। इसके साथ ही इस वायरस से 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की फेक न्यूज फैला रहे हैं। इंटरनेट पर ये खबर चल रही थी कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है। ये खबर गलत थी लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए ट्वीट कर दिया।

PunjabKesari

अमिताभ ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा-'एक सलाह दी गई है। 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है। इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं। शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है। चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है। इससे खून का बहाव अच्छा होता है।' अमिताभ के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया, जिसके बाद बिग बी ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

PunjabKesari

अमिताभ के इस ट्वीट को वरुण ग्रोवर ने शर्मनाक बताया। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा उन्होंने लिखा- 'शर्मनाक, यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी लोगों तक पहुंच बहुत ज्यादा है। हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें लेकिन यह काफी खतरनाक है। भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।'

PunjabKesari

बता दें कि वरुण ग्रोवर कई बाॅलीवुड फिल्मों के साॅन्ग लिख चुके हैं। वरुण ने 'उड़ता पंजाब', 'दम लगा के हईशा', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'सुई धागा' जैसी फिल्मों में गानें लिखे है। बता दें कि 22 मार्च को अमिताभ ने पूरे परिवार के साथ कोरोना हीरोज को सलाम किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News