कोरोना काल में मदद करने की जगह वर्चुअल हग भेजने पर यूजर ने अभिषेक पर कसा तंज, एक्टर बोला-''मैडम मैं मदद का बखान नहीं करता''

4/26/2021 11:38:09 AM

मुंबई: देश में कोरोना के मामले दिन प्रतिददिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। वहीं कुछ ट्वीट या पोस्ट के जरिए लोगों को मुश्किल हालातों में पॉजिटिव रहने का संदेश भी रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक्टर अभिषेक बच्चन ने कोरोना काल में लोगों सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल हग भेजे। जूनियर बच्चन ने ट्वीट कर लिखा-'सभी को मेरा वर्चुअल हग, प्यार फैलाइए, इस समय हमें इसकी जरूरत है। और मास्क जरूर लगाइए।  लेकिन लोगों को जूनियर बच्चन का ये ट्वीट रास नहीं आया।'

PunjabKesari

एक यूजर ने कोरोना काल में मदद करने की जगह वर्चुअल हग भेजने पर तंज कंसा। अभिषेक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-'आशा है कि आपने हग भेजने के अलावा भी कुछ किया होगा। लोग बिना ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड ना मिलने की वजह से मर रहे हैं सिर्फ हग से कुछ नहीं होगा सर।'

PunjabKesari

यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेक ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने लिखा-'जी हां, मैम। अब मैं सोशल मीडिया पर कुछ नहीं बोल रहा इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ कर नहीं रहं हूं। हम सभी अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सिचुएशन ठीक नहीं है तो ऐसे में प्यार और पॉसिटिविटी भी आपकी मदद कर सकती है।' काम की बात अभिषेक बच्चन बिग बुल में नजर आए थे। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News