अक्षय कुमार को ''रुस्तम'' के लिए मिला पहला सर्वश्रेष्ठ अभि‍नेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

5/4/2017 12:58:38 AM

मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर अपना पहला पुरस्‍कार पाने एक्‍टर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं। इस मौके पर उनकी पत्‍नी और उनका बेटा भी उनके साथ समारोह में पहुंचा है, तो वहीं एक्‍ट्रैस सोनम कपूर को उनकी फिल्‍म नीरजा के लिए स्‍पेशल मैंशन पुरस्‍कार दिया जाना है। अक्षय कुमार को आज उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है। 

राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्‍कार दिए जाने हैं। एक्‍टर आदिल हुसैन को उनकी फिल्‍म 'मुक्तिभवन' के लिए विशेष पुरस्‍कार। सोनम कपूर को भी मिला पुरस्‍कार। 

एक्‍ट्रैस सोनम कपूर की फिल्‍म 'नीरजा' को 'बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म' चुना गया है और इसी फिल्‍म के लिए सोनम कपूर को स्‍पेशल मैंशन पुरस्‍कार दिया गया। यह दोनों ही फिल्‍म 'पेडमैन' में साथ नजर आने वाले हैं। 'दंगल' में नन्‍हीं बबीता का किरदार निभाने वाली कश्‍मीरी एक्‍ट्रैस जायरा वसीम को 'बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रैस' के लिए चुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News