''उड़ता पंजाब'' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

6/8/2016 2:24:51 PM

मुंबई: फिल्म ''उड़ता पंजाब'' पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में खबर मिली है कि उड़ता पंजाब के फिल्म मेकर्स Central Board of Film Certification (CBFC) के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहंच गए है। ऐसे में उन्होंने फिल्म के ''ए'' सर्टिफिकेट की मांग की है। इस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से उड़ता पंजाब फिल्म को ''A'' सर्टिफिकेट देने का फैसला सुनाया है। 

इस पर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा कि हमने 73 प्रतिशत फिल्म पास कर दी है। अनुराग कश्यप पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि फिल्म में अहम किरदार शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ का है जिसमें शाहिद एक ड्रगिस्ट सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहनी पंजाब में बढ़ते ड्रग्स की लत और ड्रग्स तस्करी के इर्द गिर्द बुनी गई है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News