F''Day: पिता की ऊंचाइयां नहीं छू सके ये Celebs, कोई हुआ हिट तो कोई फेल

6/19/2016 11:38:35 AM

मुंबई: 19 जून यानी की आज फादर्स डे है। इस मौके पर ऐसे स्टार फादर्स से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपनी-अपनी फील्ड में सफल हुए हैं, लेकिन उनके बच्चे उनकी विरासत को सफल तरीके से आगे नहीं बढ़ा पाए। आज हम आपको फादर्स डे के मौके पर एेसे ही सैलेब्स के बारे में बताएंगे। 

बिग बी और अभिषेक बच्चन

इस लिस्ट में सबसे पहले अमिताभ बच्चन का नाम आता है। अमिताभ बच्चन ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल की थी और बेटे अभिषेक को एक्टिंग विरासत में मिली। हालांकि, अभिषेक की गिनती इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में की जाती है, लेकिन वे उन ऊंचाइयों को नहीं छू सके, जहां उनके पिता पहुंचे हैं।

सुनील और रोहन गावसकर

क्रिकेटर सुनील गावसकर बेस्ट ओपनिंग बैट्समैन रहे हैं, जिन्होंने अपने कैरियर में 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। वहीं, जब बेटा रोहन क्रिकेट पिच पर उतरा, तो उससे भी पापा जैसे स्टार परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन वे पिता की सफलता दोहरा नहीं सका। 

प्रमोद और राहुल महाजन

प्रमोद महाजन बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। उन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव लड़ा और राज्यसभा सदस्य भी रहे। वाजपेयी सरकार में महाजन ने रक्षा मंत्रालय संभाला था। प्रमोद महाजन की अचानक हुई हत्या से पार्टी और परिवार को गहरा धक्का लगा था। उनकी मौत के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि बेटा राहुल पिता की राजनीतिक विरासत को संभालेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

उदित और आदित्य नारायण

उदित नारायण फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिन्होंने गायकी के क्षेत्र को नए आयाम दिए हैं। उदित ने 36 भाषाओं में अब तक 25 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। करीब दो दशकों तक उन्होंने कई एक्टर्स को अपनी खूबसूरत आवाज दी। लेकिन उनका बेटा आदित्य वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया। 

विजय माल्या और सिद्धार्थ

मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट की तरफ से भगोड़ा करार दिए गए बिजनेसमैन विजय माल्या ने भी खूब नाम कमाया। वहीं, उनका बेटा सिद्धार्थ अब तक अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाया है।

शेखर और अध्ययन सुमन

शेखर सुमन टी.वी. और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अब तक 13 फिल्मों में काम किया, टी.वी. पर उनके कई सफल शो जैसे 'मूवर्स एंड शेकर्स', 'देख भाई देख', 'कभी इधर कभी उधर', 'अंदाज' आदि प्रसारित हुए हैं। वहीं, फिल्म 'हाल-ए-दिल' से कैरियर शुरू करने वाले शेखर के बेटे अध्ययन सुमन अब तक बॉलीवुड में पहचान नहीं बना पाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News