पहलवान और रामायण के हनुमान की आज है पुण्यतिथि

7/12/2016 10:40:35 AM

मुंबई: दारा सिंह की पहचान एक रेस्लर, एक्टर और राजनेता की रही है। 19 नवंबर, 1928 को पंजाब के अमृतसर में उनका जन्म हुआ था। 12 जुलाई 2012 को उनके निधन हो गया था। दारा सिंह उन स्पोर्ट्सपर्सन में से एक हैं, जिन्होंने खेलों के साथ ही मनोरंजन की दुनिया में भी नाम कमाया। रुस्तम-ए-हिंद के नाम से मशहूर दारा सिंह ने 1952 में फिल्म 'संगदिल' से अपना फिल्मी कैरियर की शुरूआत की था। उन्हें बॉलीवुड का पहला एक्शन किंग कहा जाता है। उन्होंने अपने कैरियर में करीब 120 हिंदी और कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया।

आपको बता दें कि 80 के दशक में टी.वी. सीरियल 'रामायण' में दारा सिंह हनुमान के किरदार में थे। उनका लंबा-चौड़ा शरीर इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट था। इस रोल के बाद दारा सिंह की लोकप्रियता जबरदस्त इजाफा हुआ। 6 साल तक रहे पॉलिटिक्स में दारा सिंह पहले ऐसे स्पोर्ट्सपर्सन हैं, जिन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था। वो 2003 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य रहे।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News