जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले को बताया अल्लाह का कहर, हुईं ट्रोल तो ट्विटर अकाउंट किया डिलीट
5/29/2020 2:08:37 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जायरा वसीम एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस अपना ट्वीटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें कई तरह के कमैंट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। चलिए बताते हैं क्या है मामला..
दरअसल पाकिस्तान के भारत में टिड्डी हमले के बाद एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने इसके प्रति कुरान की एक आयत लिखी थी और इस हमले को अल्लाह का कहर बताया था। उनका ये ट्वीट देखते ही लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर बवाल हो गया।
यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, '1000 चूहे खाने के बाद बिल्ली चली हज करने।'किसी ने उन्हें इससे भागने बचने की सलाह दी तो किसी ने उन्हें सावधान रहने की।
ट्रोलिंग का सामना करने से बचते हुए एक्ट्रेस ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया।ट्वीट करना इस्लाम में हराम है...
— Aapka Apna Sam (@SamAkhandBharat) May 27, 2020
अब देखना ये होगा कि एक्ट्रेस अपना ट्विटर अकाउंट कब तक डिएक्टिवेट रखती हैं।Classic example for how this snake spread's venom and runs away.#ZairaWasim
— Somnath (@SomnathAnjuani9) May 28, 2020
Ghar se kuch door
Nikalte hi chalte hi pic.twitter.com/s7bBxed7L3
काम की बात करें तो जायरा को आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था। फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आईं थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न कर सकी।Former Bollywood entertainer Zaira Wasim, who had quit ‘acting’ for Islam, has claimed that the locust attack across the country was ‘Allah’s wrath’ upon ‘arrogant people’https://t.co/z73JjeBom8
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 29, 2020