साउथ सुपरस्टार यश और ऋषभ शेट्टी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरें
2/13/2023 2:29:50 PM

मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' ने धमाल मचा दिया था। उनकी 'केजीएफ 2' भी सुपरहिट रही। ऐसा ही जलवा ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने भी बिखेरा है। हाल ही में यश और ऋषभ शेट्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में यश व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं ऋषभ शेट्टी व्हाइट शर्ट और लूंगी में दिखाई दे रहे हैं। दोनों स्टार्स पीएम मोदी के साथ हाथ मिला कर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। यश और ऋषभ शेट्टी के साथ इस मुलाकात में दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी भी शामिल हुईं। इस दौरान दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को भी याद किया गया।
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेताओं से कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योग ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को काफी बढ़ावा दिया है। पीएम ने विशेष रूप से दक्षिणी राज्यों द्वारा इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी सराहना की है।On 12th February while on a Karnataka visit, PM Narendra Modi met film stars, sportspersons and those from the StartUp world. He also remembered Puneeth Rajkumar during the interaction: Sources pic.twitter.com/fL9Wxh9MPx
— ANI (@ANI) February 13, 2023
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी