रिहाना के Ex-बॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, मांगा 150 करोड़ का हर्जाना
1/29/2022 1:46:47 PM

मुंबई. हॉलीवुड सिंगर-रैपर क्रिस ब्राउन मुश्किलों में घिर गए हैं। एक महिला ने क्रिस पर ड्रग देने और रेप करने का आरोप लगाया है। इस महिला की पहचान Jane Doe के रूप में की गई है। महिला ने इस नुकसान के लिए क्रिस से 20 मिलियन डॉलर्स जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 150 करोड़ रुपये की मांग की है।
दायर किए गए मुकदमे के अनुसार, ब्राउन ने 30 दिसंबर, 2020 को मियामी पहुंचने के बाद महिला को वहां बुलाया। इसके बाद उसे कुछ पीने के लिए दिया गया, जिसके बाद वे अजीब महसूस करने लगीं। ब्राउन उसे एक बेडरूम में ले गए, जहां विरोध के बावजूद ब्राउन ने उसके साथ बलात्कार किया।
इस खबर के आने के बाद क्रिस ने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग ये पैटर्न देख रहे हैं....जब भी मैं अपने म्यूजिक या प्रोजेक्ट्स रिलीज करता हूं 'वे' कुछ वाहियात करने की कोशिश करते हैं।' इस पोस्ट से क्रिस ने इस केस की तरफ इशारा किया है।
बता दें क्रिस पर पहली बार गंभीर आरोप नहीं लगा है। इससे पहले 2009 में सिंगर रिहाना (उस वक्त क्रिस की गर्लफ्रेंड) पर हाथ उठाने के आरोप लगे थे। इसके अलावा क्रिस पर एक लग्जरी पेरिस होटल में एक महिला के साथ रेप करने का भी इल्जाम लग चुका है, जिससे सिंगर ने इनकार किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल