16 साल की बेटी मीरा की मौत से टूटे विजय एंटनी का बयान, कहा-''मैं भी उसके साथ मर चुका हूं''
9/22/2023 1:00:52 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. तमिल एक्टर और संगीतकार विजय एंटनी की बेटी मीरा अब इस दुनिया में नही रही। बीते मंगलवार एक्टर की 16 वर्षीय बेटी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और अस्पताल तक जाते उसकी मौत हो गई थी। वहीं, बेटी के निधन के बाद पहली बार विजय एंटनी ने पहली बार बयान जारी करते हुए अपना दुख जाहिर किया है। एक्टर का ये बयान पढ़ उनके फैंस काफी भावुक हो गए हैं।
विजय एंटोनी ने ट्विटर पर तमिल भाषा में अपना स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसका हिंदी ट्रांसलेशन इस प्रकार किया गया है, "मेरे प्रिय लोगों, मेरी बेटी बहुत प्यारी और बहादुर है। वह अब बेहतर और शांत जगह पर है, जहां जाति, पंथ, पैसा, जलन, दर्द, गरीबी और दुश्मनी नहीं है। वह अभी मुझसे बात कर रही है। मैं उसके साथ मर गया। मैंने अब उसके लिए वक्त बिताना शुरू कर दिया है। मैं अब उसकी ओर से बेहतर चीजें करूंगा और वह इन्हें शुरू करेगी।"
— vijayantony (@vijayantony) September 21, 2023
बता दें, विजय एंटनी की बेटी कथित तौर पर 19 सितंबर को सुबह 3 बजे अपने कमरे में मृत पाई गई थी। अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। एंटनी की बेटी मीरा चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ती थीं और स्कूल के टॉप स्टूडेंट्स में से एक थी। अपने बेटी के निधन से विजय एंटनी बुरी तरह टूट गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में बरकत और समृद्धि की निशानी मानी जाती है तिजोरी में रखी ये एक चीज

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ी तैयारी, कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा; अजय राय ने समझाया प्लान

आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Baghpat News: रसगुल्ला व पनीर की सब्जी से हुई बारातियों की तबीयत खराब, दूल्हा समेत 50 अस्पताल में भर्ती