चुनाव हारने के 6 महीने बाद ही उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा, बताई ये वजह

9/10/2019 3:42:47 PM

बॉलीवुड तड़का टीम। लोकसभा चुनाव में एक हाई-प्रोफाइल एंट्री लेने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अब कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसके साथ, महाराष्ट्र में पार्टी की मजबूती को चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है। 

PunjabKesari, Urmila Matondkar

कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से राजनीति में अपना डेब्यू करने वाली उर्मिला ने लोकसभा चुनावों में भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

PunjabKesari, Urmila Matondkar

'रंगीला' स्टार ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस चल रही है, उससे उनका मोहभंग हो गया है। उर्मिला ने कहा, 'मेरे लगातार कोशिशें करने के बावजूद 16 मई को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे गए मेरे लैटर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हूं. 

PunjabKesari, Urmila Matondkar
उर्मिला ने कहा, 'मेरे इस सीक्रेट लैटर को मीडिया में लीक कर दिया गया लेकिन किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली जबकि मैंने यह मुद्दा बार-बार उठाया' वहीं अपने इस सीक्रेट लैटर में मुंबई नॉर्थ में कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार जिन लोगों का मैंने नाम लिया था उन्हें नए पद देकर उन्हें इनाम दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News