Heropanti 2: सिर पर फूलों की चादर रख तारा सुतारिया संग दरगाह पहुंचे टाइगर, हाथ उठा मांगी फिल्म की सक्सेस की दुआ
4/28/2022 8:52:53 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइगर और तारा स्टारर हीरोपंती 2 की रिलीज को बस एक दिन बाकी है। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले टाइगर और तारा दरगाह पहुंचे।
जहां उन्होंने हाथ उठा फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ मांगी। माहिम दरगाह से टाइगर और तारा की ये तस्वीरें हर जगह छाई हुई है।
परंपरा के मुताबिक, दोनों को अपने सिर पर फूलों की चादर लेकर जाते हुए देखा गया और दरगाह पर जाकर दोनों ने दुआएं भी मांगी।
टाइगर और तारा ने मजार पर फूल और चादर चढ़ाए, दुआ पढ़ी।
दुआ पढ़ते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।इस दौरान टाइगर सफेद कुर्ता पायजामा और टोपी पहने नजर आए। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए।
वहीं तारा भी ट्रेडिशनल कपड़े में दुआ मांगने दरगाह पहुंची। लुक की बात करें तो तारा गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट फ्राॅक सूट में खूबसूरत दिखीं माथे पर सिल्वर बिंदी और सिर पर पल्लू डाले उनके चेहरे की रौनक देखते ही बन रही थी।
गौरतलब है कि ये दूसरी बार है जब दोनों एक-साथ फिल्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले तारा सुतारिया टाइगर संग स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आईं थी जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म चल नहीं पाई पर तारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान जरूर बना ली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने हाल में गर्भपात, बंदूक के मामलों में पारित किये आदेश

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

2024 को लेकर जेजेपी का महामंथन, अजय चौटाला ने नेताओं को दिया विजय मंत्र

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा