‘गणपत’ में फिर एक साथ नजर आने वाले टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने एक-दूसरे को बताया पार्टनर
8/12/2023 11:38:13 AM

मुंबई। भारत की पहली एक्शन-डायस्टोपियन फिल्म 'गणपथ पार्ट 1' पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर लगातार आने वाली अपडेट अक्सर फैन्स की ब्रेसब्री बढ़ा देती है। अब फिल्म की लीड जोड़ी कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ नजर आकर फैन्स को बेचैन कर दिया है।
बता दें, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने 2014 में ‘हीरोपंती’ के साथ एक साथ डेब्यू किया था और पहली बार अपनी लाजवाब ऑन स्क्रीन झलक दुनिया के सामने पेश की थी। अब यह जोड़ी ‘गणपथ: पार्ट 1’ में वापस आ रही है, और जिसे लेकर दर्शक जितना एक्साइटेड है, उतना ही खुश ये ऑन स्क्रीन कपल भी अपने कमबैक को लेकर है।
इस जोड़ी ने उत्साह तब और बढ़ा दिया जब टाइगर ने अपने और कृति की एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरीज पर पोस्ट किया विद कैप्शन
"ऑल्मोस्ट टाइम पार्टनर ❤️🎬
जवाब के तौर पर कृति सेनन ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर री-पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-
"टाइम फ्लाइज!! ऑल ग्रोन अप अस!
❤️🤗"
जैसा कि सभी ने देखा है कि इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी के बीच की मस्ती अभी भी बरकरार है, ऐसे में लोग अब गणपथ पार्ट 1 में उन्हें एक साथ देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट करता है 'गुड कंपनी के सहयोग से गणपथ पार्ट 1', जो विकास बहल द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश

मोदी सरकार वरिष्ठ कलाकारों को 6000 रुपए महीना दे रही हैं वित्तीय सहायता

भारत के दौरे पर श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विकुम लियांगे

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा