RRR के सीक्वल को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, सुन फैंस का टूट सकता है दिल
7/11/2023 12:43:40 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR को लेकर दो बड़ी खबर सामने आई हैं। जिन्हें सुन आपका दिल एक साथ खुश और टूट सकता है। दरअसल, एसएस राजामौली के पिता और फिल्म के राइटर विजेंद्र प्रसाद ने कन्फर्म किया है कि वे RRR का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि हो सकता है इस बार एसएस राजामौली इस फिल्म को डायरेक्ट न कर पाएं।
पार्ट 2 को डायरेक्ट नहीं करेंगे राजामौली!
एक तेलुगू चैनल को दिए इंटरव्यू में विजेंद्र ने बताया कि- "हम लोग राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर की सीक्वल तैयार कर रहे हैं। ये फिल्म एसएस राजामौली या फिर कोई और डायरेक्ट कर सकता है"। फिलहाल अभी ये तय नहीं हुआ है कि फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा।
आरआरआर के सीक्वल को लेकर एक्साइटिड हुए फैंस
बता दें कि, राजामौली के डायरेक्श में बनी आरआरआर दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म ने दुनियाभर में पसंद किया गया था। वहीं, फिल्म के गाने नाटू-नाटू नें तो ऑस्कर जीत इतिहास ही रच दिया था। अब ऐसे में फिल्म के अगले भाग में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ये जानने के लिए फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।