लाल जोड़े में घूंघट ओढ़े तन्वी ठक्कर ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, क्रॉप चोली में एक्ट्रेस ने यूं फ्लॉन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप
4/25/2023 3:57:40 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर मां बनने वाली हैं। ऐसे में वह इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह बेहद बोल्ड और खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस फोटोशूट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं। आप भी डालें एक नजर तन्वी के इस फोटोशूट पर...
तस्वीरों में तन्वी ठक्कर रेड कलर के लहंगा-चोली में घूंघट लिए पोज दे रहीं हैं और अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने गोल्डन चोकर, इयररिंग्स, मांग टीका, नथ, हाथ फूल और बैंगल्स के साथ कंप्लीट किया है। ऐसे में ओवरऑल लुक में मॉम-टू-बी तन्वी का लुक देखते ही बन रहा है।
फोटोशूट में तन्वी सिर्फ अपना बेबी बंप ही नहीं, बल्कि अपने स्ट्रेच मार्क्स भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा, वह तन्वी ठक्कर के पीछे लिखा गायत्री मंत्र था। एक्ट्रेस ने गायत्री मंत्र के सामने फोटोशूट कराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
बता दें, हाल ही में तन्वी ठक्कर की गोद भराई भी हुई, जिसमें एक्ट्रेस ने येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी। अपने बेबी शॉवर में मॉम-टू-बी तन्वी ने खूब महफिल लूटी।
बता दें, तन्वी ठक्कर ने साल 2021 में आदित्य कपाड़िया से शादी रचाई थी। इससे पहले दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। आदित्य ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘जानवर’, ‘बस एक चांस’ जैसी फिल्म और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं, तन्वी को आखिरी बार टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’में देखा गया था। इससे पहले वो ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘मधुबाला’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव