जाने-अनजाने मैं महिलाओं को सपोर्ट करने वाली कहानी की तरफ अपने आप खींची चली जाती हूं- तमन्ना भाटिया

5/13/2021 4:55:53 PM

मुंबई. बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्टर तमन्नाह भाटिया, 'नवंबर स्टोरी' में एक निडर युवा एथिकल हैकर अनुराधा की भूमिका निभाती नजर आएगी। यह एक तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज है जोकि डिज़्नी + हॉटस्टार + वीआईपी पर रिलीज होने को तैयार है। सात एपिसोड वाली इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अनुराधा अपने पिता गणेशन को बचाने में जुटी है। वह आपराधिक उपन्यास के लेखक हैं, जिन्हें अल्जाटइमर्स की बीमारी है और उन्हें  एक वीभत्सज हथियार के मामले में सजा देने की तैयारी की जा रही है। इससे बौखलायी बेटी अनुराधा अपने पिता का नाम बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह इस मर्डर मिस्ट्री  को सुलझाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेती है, जिससे एक बार फिर जनता का सशक्त रूप सामने नजर आता है।

PunjabKesari
फिल्मों के अपने चुनाव पर रोशनी डालते हुए, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कहती हैं, जाने-अनजाने में मैं ऐसी फिल्मों की तरफ खींची चली जाती हूं जिसकी कहानी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है। मैं ऐसी स्क्रिप्ट चुनती हूं जोकि आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित कर सके और आगे आने वाली पीढ़ी को भी। अनुराधा एक आम लड़की है, एक ऐसी लड़की जो हममें से ही एक लगती है। लेकिन वह एक अद्भुत लड़की है, जिसमें कमाल की आत्मनिर्भर, दृढ़ता और आत्मविश्वास है। उसे देखकर कई बार ऐसा लगता है कि इस तरह के लोगों से कहीं ना कहीं आपकी मुलाकात जरूर हुई है, लेकिन साधारण लोग असाधारण काम करते हैं और उनकी यही बात उन्हें दृढ़ बनाती है। मुझे लगता है कि हर इंसान के अंदर असाधारण बनने की क्षमता होती है, उन्हें  बस सही समय पर सही जगह होने की जरूरत है ताकि वह अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल कर पायें।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News