तापसी पन्नू का खुलासा- 'प्रीति जिंटा से मिलती है मेरी शक्ल, इसलिए मुझे बॉलीवुड में लाया गया'

6/18/2024 3:33:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपने काम के अलावा अपने बयानों और लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड में प्रीति जिंटा से मिलती जुलती शक्ल के कारण लाया गया था। क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो ‘धवन करेंगे’ में शामिल हुईं तापसी ने कहा कि वह प्रीति जिंटा को अपना आदर्श मानती हैं।

 

 


शिखर धवन के शो 'धवन करेंगे' में तापसी पन्नू ने खुलासा करते हुए कहा,'मुझे पहली बार बॉलीवुड में इसलिए लाया गया क्योंकि मेरी शक्ल प्रीति जिंटा से मिलती है। उनके अंदर बहुत पॉजिटिव एनर्जी है और ये बात आप भी अच्छी तरह से जानते हैं।'

 

 


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे लगा कि मुझे उनकी अच्छी इमेज के साथ काम करना होगा, क्योंकि मैं उनके नाम की वजह से ही इंडस्ट्री में आई थी। इसलिए, मैंने हमेशा उनके जैसा बनने की कोशिश की।


तापसी ने प्रीति जिंटा की तारीफ करते हुए उन्हें जिंदादिल और इंटेलीजेंट बताया।


काम की बात करें तो तापसी पन्नू को आखिरी बार शाह रुख खान के साथ फिल्म डंकी में देखा गया था। अब वो बहुत जल्द पॉपुलर थ्रिलर हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News