तापसी पन्नू ने कार साफ करने वाले बेटी को गिफ्ट किया आईफोन , मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही है छात्रा
8/1/2020 10:49:00 AM

मुबंई. एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना चुकी है। तापसी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। तापसी अच्छी एक्ट्रेस के साथ एक नेक इंसान भी है। हाल ही एक्ट्रेस ने सबको भावुक करने वाला एक नेक काम किया है। तापसी को पता चला कि एक लड़की मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की तैयारी कर रही है ।
लड़की के पिता कार साफ करने का काम करते हैं। जो इतने काबिल नहीं की बेटी को ऑन लाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन दिला सके। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल -कॉलेज बंद पड़े है और सभी क्लासेज को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे में लड़की के पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की मांग की थी। तापसी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने आईफोन डिस्पैच कराया।
छात्रा की तरफ से बताया गया , आज मुझे तापसी मैडम की तरफ से फोन आया। यह एक iPhone है जिसका मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूँ। मैं यह कभी सोच भी नहीं सकती थी अब मैं और कड़ी मेहनत करुँगी और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने की कोशिश करुँगी।
तापसी ने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और लिखा कि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को पढ़ना चाहिए। हर बच्चे को पढ़ने की जरुरत है। हमें और डॉक्टरों की जरूरत है। पन्नू ने ट्वीट किया, यह सुनिश्चित करने में मेरा छोटा सा प्रयास है कि हमारे देश का एक बेहतर कल हो । उनकी मदद से आईफोन आज छात्रा तक पहुंच गया है ।
Thank you to @taapsee for this lovely gesture that will bring this young girl’s dreams that much closer! And to all who reached out to this family. What a wonderful reminder that there is kindness and goodness in this world. 🤗 https://t.co/GpTddvkCHt pic.twitter.com/YyOlxywPLG
— Maya Sharma (@MayaSharmaNDTV) July 30, 2020
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी ने इस साल की शुरुआत में फिल्म थप्पङ रिलीज हुई थी। इसके अलावा तापसी लूप लपेटा ,शाबाश मिठु, हसीन दिलरुबा , रश्मि राकेट जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।