सोनू सूद के नाम से स्वीम्मर शिवा ने शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा, उद्घाटन करने पहुंचे एक्टर बोले ''मुझे गर्व है''

1/20/2021 10:56:29 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. इस बात से सभी अच्छे से वाकिफ हैं कि कोरोना काल और लॉकडाउन में सोनू सूद के अनथक प्रयासों के बाद उनकी फैन फॉलोविंग में काफी इजाफा हुआ है। बिना थके बेसहारा और गरीबों की मदद कर सोनू लोगों के मसीहा बन कर उबरे हैं। हालांकि लोगों को लेकर उनके बड़प्पन का ये सिलसिला अभी भी बर्करार है। बस यही वजह है कि लोग आए दिन रियल हीरो को खुश करने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। ऐसे ही एक नेकदिल व्यक्ति ने एक्टर से प्रेरित होकर ‘सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की है। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। 

PunjabKesari


सोनू सूद के नाम से  एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत करने वाले इस शख्स का नाम शिवा है और वह एक तैराक (swimmer) हैं। शिवा की मानें तो उन्होंने हुसैन सागर झील में डूब कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सौ से अधिक लोगों की जान बचाई है। उनके इस निस्वार्थ कार्य को देखते हुए लोगों ने उन्हें दान देना शुरू कर दिया। उसी दान की राशि से शिवा ने अब एक एम्बुलेंस खरीदी है और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है।

PunjabKesari

 

शिवा ने बताया कि लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को दान दिया, लेकिन मैंने उस राशि का इस्तेमाल एम्बुलेंस खरीदने के लिए किया। सोनू सूद के अच्छे काम से प्रेरित होकर मैंने एम्बुलेंस का नामकरण उनके नाम पर किया है।' 

PunjabKesari


खास बात तो ये है कि शिवा द्वारा सोनू के नाम पर शुरू की गई इस एम्बुलेंस का उद्घाटन खुद सोनू सूद ने किया है और उन्होंने शिवा के इस प्रयास की सराहना भी की है। एक्टर ने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं। शिवा को धन्यवाद। मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News