श्वेता ने शेयर की सुशांत संग अपनी आखिरी चैट, बहनों को मिलने के लिए तड़ता दिखा एक्टर

7/27/2020 11:42:34 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ महीने से ज्यादा हो गया है। लेकिन सुशांत के चाहने वाले और परिवार के लोग  अभी तक उनकी यादों में खोए है। लगातार लोग सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी बातें और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी लगातार सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर लिख रही हैं। अब श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत की कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबी पोस्ट शेयर की है। श्वेता ने अपनी पोस्ट में सुशांत के साथ वॉट्सऐप पर हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

PunjabKesari

श्वेता और सुशांत की ये टैट 9 और 10 जून के बीच हुई है। वहींं इस पोस्ट में श्वेता ने अपनी शादी के दौरान की सुशांत की तस्वीरें और उनके बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए श्वेता ने बताया कि उनके सबसे बड़े भाई की मौत केवल डेढ़ साल की उम्र में हो गई थी और इसीलिए उनके पैरंट्स एक लड़का चाहते थे। श्वेता ने बताया कि 2 सालों के संकल्प, व्रत और पूजा के बाद भी वह दिवाली के दिन पैदा हो गईं और उन्हें लक्ष्मी कहा जाने लगा। उनके पैरंट्स ने पूजा साधना जारी रखी और एक साल बाद सुशांत का जन्म हुआ। सुशांत बचपन से ही लोगों के लिए बेहद आकर्षक थे और अपनी आंखों और मुस्कुराहट से लोगों को मोहित कर लेते थे।

PunjabKesari

इस पोस्ट में श्वेता ने बताया कि किस तरह बचपन में 4 साल के सुशांत अपनी क्लास से उनकी क्लास में आ जाया करते थे क्योंकि अकेले उनका मन नहीं लगता था। श्वेता ने बताया कि जब 2007 में उनकी शादी के बाद विदाई हो रही थी तो सुशांत बहुत रोए थे। श्वेता ने लिखा है वह सुशांत को अक्सर यूएस बुलाया करती थीं लेकिन वह बहुत बिजी रहते थे। श्वेता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काश वह अपने भाई को बचा पातीं और उन्हें आज भी लगता है कि वह सुबह जागेंगी तो सामने सुशांत को देखेंगी। श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड ने कमेंट किया है। उन्होंने इस पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाया है। 

PunjabKesari

इस बीच बता दें कि सुशांत के सुसाइड के बाद से ही इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस ने अभी तक सुशांत के परिवार, दोस्तों सहित बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े लोगों से भी पूछताछ की है। वहीं अब पुलिस जल्द ही कंगना रनौत, महेश भट्ट और करण जौहर की कंपनी के सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Part 1: I am experiencing bouts of pain. Right when I think I am coping with it better, some or the other incidence rushes right back into my memory and breaks me apart. One such memory I am sharing with you all... because it is said that the more you share your grief, the less it hurts. I have always been told by my family members that Mom and Dad wanted a son, more so because Mumma’s first child was a son and she had lost him at the tender age of one and half. I never got to meet my first sibling. But mom and dad were very hopeful for a second son.... they made a sankalp (mannat) and started praying to Maa Bhagwati for straight 2 years. They fasted, they meditated, they did puja, hawan and went to spiritual places and met spiritual people. But then I was born, on a Diwali day.... Mumma considered me very lucky and often called me Lakshmi Ji. They continued with their Sadhna, and a year later my little brother was born. Right from the beginning he was a charmer, he mesmerized everyone with his beautiful smile and twinkling eyes. So, this little one was my “Pithiya”. This is a term used in colloquial Hindi to signify the one who comes right after you. Mumma believed that I was the cause of his much-desired arrival into our lives and I accepted the honor whole heartedly. I was very protective about my little brother because I felt I was responsible for bringing him to this earthly plane. We were always time together, We played, danced, studied, did all sorts of mischiefs, ate, slept, did everything together so much so that people forgot we were 2 separate individuals, they even called us “Gudia-Gulshan” as if we were a single entity (Bhai’s nick was Gulshan and mine Gudia) And when we started going to school, we had to go to different classes. Bhai’s Nursery and my prep classes were in same building so we managed our 1st year of school pretty well. But then my UKG class was in a different building and his prep classroom remained in the same building, so we got separated. One day after lunch break was over I saw Bhai in my classroom, in my building. We were just 4/5 year olds then. #BhaikikahaniBehankizabani #Downthememorylane #LuvuBhai

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Jul 26, 2020 at 8:25pm PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News