श्वेता ने शेयर की सुशांत संग अपनी आखिरी चैट, बहनों को मिलने के लिए तड़ता दिखा एक्टर
7/27/2020 11:42:34 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ महीने से ज्यादा हो गया है। लेकिन सुशांत के चाहने वाले और परिवार के लोग अभी तक उनकी यादों में खोए है। लगातार लोग सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी बातें और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी लगातार सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर लिख रही हैं। अब श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत की कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबी पोस्ट शेयर की है। श्वेता ने अपनी पोस्ट में सुशांत के साथ वॉट्सऐप पर हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
श्वेता और सुशांत की ये टैट 9 और 10 जून के बीच हुई है। वहींं इस पोस्ट में श्वेता ने अपनी शादी के दौरान की सुशांत की तस्वीरें और उनके बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए श्वेता ने बताया कि उनके सबसे बड़े भाई की मौत केवल डेढ़ साल की उम्र में हो गई थी और इसीलिए उनके पैरंट्स एक लड़का चाहते थे। श्वेता ने बताया कि 2 सालों के संकल्प, व्रत और पूजा के बाद भी वह दिवाली के दिन पैदा हो गईं और उन्हें लक्ष्मी कहा जाने लगा। उनके पैरंट्स ने पूजा साधना जारी रखी और एक साल बाद सुशांत का जन्म हुआ। सुशांत बचपन से ही लोगों के लिए बेहद आकर्षक थे और अपनी आंखों और मुस्कुराहट से लोगों को मोहित कर लेते थे।
इस पोस्ट में श्वेता ने बताया कि किस तरह बचपन में 4 साल के सुशांत अपनी क्लास से उनकी क्लास में आ जाया करते थे क्योंकि अकेले उनका मन नहीं लगता था। श्वेता ने बताया कि जब 2007 में उनकी शादी के बाद विदाई हो रही थी तो सुशांत बहुत रोए थे। श्वेता ने लिखा है वह सुशांत को अक्सर यूएस बुलाया करती थीं लेकिन वह बहुत बिजी रहते थे। श्वेता ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि काश वह अपने भाई को बचा पातीं और उन्हें आज भी लगता है कि वह सुबह जागेंगी तो सामने सुशांत को देखेंगी। श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड ने कमेंट किया है। उन्होंने इस पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाया है।
इस बीच बता दें कि सुशांत के सुसाइड के बाद से ही इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पुलिस ने अभी तक सुशांत के परिवार, दोस्तों सहित बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े लोगों से भी पूछताछ की है। वहीं अब पुलिस जल्द ही कंगना रनौत, महेश भट्ट और करण जौहर की कंपनी के सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया है।
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Jul 26, 2020 at 8:25pm PDT
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

किशोरी का शव कब्र से निकाल कराया पोस्टमार्टमः भाई ने बहन के प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या