नागरिकता कानून का विरोध करने के कारण 'सावधान इंडिया' से निकाले गए सुशांत सिंह ने तोड़ी चुप्पी

12/19/2019 12:18:52 AM

मुंबईः नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध पर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों की चुप्पी से एक्टर सुशांत सिंह चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि क्रांति हमेशा युवा और आम आदमी ही लाते हैं। सुशांत ‘मी टू' आंदोलन के लिए मुखर रहे हैं और अब उन्होंने सीएए के विरोध में सड़क पर उतर कर भी प्रदर्शन किया।
PunjabKesari
उन्होंने संकेत दिया था कि सीएए के विरोध के चलते उन्हें एक टीवी शो से बाहर किया गया है। अभिनेता ने कहा कि उनके लिए चुप रहने का विकल्प नहीं था, भले ही इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़ती। सुशांत ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, “यह मुद्दे धनी लोगों को प्रभावित नहीं करते। मैं भी उसी वर्ग से आता हूँ। प्याज के दाम हमें प्रभावित नहीं करते। हमें कुछ भी खरीदने के लिए दोबारा सोचना नहीं पड़ता। इसीलिए मुझे लगता है कि हम इस पर ध्यान नहीं देते।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ विचारधाराओं में भी भिन्नता हो सकती है। संभव है कि जो लोग इसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं, उन्हें इससे कोई परेशानी ही नहीं है। हम किसी के बोलने का इंतजार क्यों करें? किस देश में (फिल्मी) सितारे क्रांति लेकर आए? यह काम हमेशा युवाओं या आम आदमी ने ही किया है।” ‘‘दी लीजेंड आफ भगत सिंह'' में क्रांतिकारी सुखदेव का किरदार अदा करने वाले सुशांत का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों के कारण इस मुद्दे पर बोलने को मजबूर होना पड़ा है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं एक पिता या नागरिक के नाते महसूस करता हूं कि यह सही मुद्दा है तो उनके साथ खड़े होना मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि कल मुझे अपने बच्चों को जवाब देना होगा। ‘पद्मावत' के खिलाफ प्रदर्शन होते हैं लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर प्रदर्शन नहीं होते ।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News