गुटखा के ऐड में यूजर ने सुनील शेट्टी को गलती से किया टैग तो भड़के एक्टर ने लगा दी क्लास, कहा- ''भाई तू अपना चश्मा बदल''
5/10/2022 10:36:48 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन बीते दिनों तंबाकू का विज्ञापन करने को लेकर खूब ट्रोल हुए थे, जिसके बाद अक्षय ने तंबाकू के ऐड से पीछे हटने का फैसला ले तिया था। हालांकि अब भी ये मामला ठंडा नहीं पड़ा है। यूजर्स लगातर कोई न कोई ट्वीट कर सितारों की टांग खिंचाई कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने तंबाकू ऐड के लिए अजय देवगन के बजाय गलती से सुनील शेट्टी को टैग कर दिया, जिसके बाद भड़के ने यूजर की क्लास लगा दी।
दरअसल, एक यूजर ने हाल ही में सड़क किनारे लगे एक बड़े से होर्डिंग की फोटो ट्वीट की और उसमें इन तीनों स्टार्स को टैग करते हुए उन पर निशाना साधा, लेकिन इस यूजर गलती अजय देवगन की बजाय सुनील शेट्टी को टैग कर दिया। फोटो शेयर करते हुए उसने लिखा, 'इतने एड देख लिए इस हाइवे पर कि अब गुटखा खाने का मन कर रहा है। 'हैलो #GutkaKingsofIndia शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी, आपके बच्चों को गलत तरीके से राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए आप पर शर्म आनी चाहिए। भारत को कैंसर वाले देश की ओर मत ले जाओ मूर्खों।'
इस ट्वीट को देखने के बाद सुनील शेट्टी भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे।'
😂😂😂😂😂😂 He tagged #AkshayKumar & #Srk but instead of tagging #AjayDevgn, he tagged #SunielShetty, and @SunielVShetty responds….I’m dead 😂😂😂 pic.twitter.com/flmmLzGvJQ
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) May 9, 2022
सुनील शेट्टी के इस जवाब के बाद यूजर को एक्टर से माफी मांगनी पड़ी और बताया कि वो उनका फैन है। उसने लिखा, 'हैलो सुनील शेट्टी। सॉरी वो मिसटैग हो गया था और मेरा इरादा आपको हर्ट करने का नहीं था। ढेर सारा प्यार। वो अजय देवगन होना चाहिए था। चूंकि मैं आपका फैन हूं, इसलिए टैग लिस्ट में आपका नाम सबसे ऊपर है।' इस ट्वीट के बाद एक्टर ने यूजर को माफ कर दिया और रिप्लाई में हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जिस घर में होता है ये पौधा, वहां मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ