Funny Video: सुनील ग्रोवर का का रत्नागिरी अवतार,BF ने नहीं लाकर दी ब्लू बेरी तो किया ब्रेकअप
6/3/2020 12:08:30 PM

मुंबई: काॅमेडियन सुनील ग्रोवर जब से लाॅकडाउन हुआ तब से ही अलग-अलग अंदाज से लोगों का एंटरटेरमेंट कर रहे हैं। कभी मजाकिया वीडियो शेयर करके तो कभी खुद के मीम्स शेयर करके वह लोगों को खूब हंसा रहे हैं। हाल ही में सुनील ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह एक नए अवतार में दिख रहे हैं। तभी रिंकू भाभी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे रोल में दिखने वाले सुनील अब त्नागिरी नाम की लड़की के किरदार में नजर आ रहे हैं।
सामने आए इस वीडियो में सुनील बड़े बालों वाला विग पहने नजर आ रहे हैं और के ठीक ऊपर एक चोटी बनाई हुई है। पिंक कलर का टॉप, लिपस्टिक और आंखों पर आइसाइट वाला चश्मा लगाकर सुनील बिलकुल किसी नखरीली लड़की के लुक में दिख रहे हैं। वीडियो में सुनील कह रहे हैं- 'अब मेरा दिमाग दुख रहा है। मैंने कल रात केतन से ब्रेकअप कर लिया। मैंने उससे मांगा ही क्या था। मेरा बेकिंग करने का मन कर रहा था। मैंने उससे कहा कि मुझे ब्लू बेरीज चाहिए।'
वो बोला कि ब्लूबेरीज तो लॉकडाउन के बाद ला दूंगा। तो मैंने कहा- वाकई? लॉकडाउन के बाद तो मैं ही जाके ले लूंगी। बड़ा एहसान करेगा मेरे पर। वो मुझसे बोल रहा है कि किशमिश डाल लो। क्या? मेरे जैसी लड़की। किशमिश।क्या वाकई में? रईसजादे कहीं के। मैं किशमिश खाऊंगी। मैं थक चुकी हूं अब तुमसे।'
इस वीडियो के कैप्शन में सुनील ने लिखा-'केतन, मैं तुमसे नफरत करती हूं। प्यार अंधा हो सकता है लेकिन मैं नहीं हूं। हमारे बीच सब खत्म हो रहा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। तुम रईसजादे कहीं के। बाय। रत्नागिरी' काम की बात करें तो सुनील सलमान के साथ फिल्म भारत में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका अहम रोल था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी हार पर बोले राहुल गांधी