खान फैमिली का क्रिकेट प्रेम: शाहरुख हुए आउट तो खुशी से झूमी सुहाना,KKR की जीत पर खिल उठा नन्हें अबराम का चेहरा
4/2/2022 8:48:53 AM

खान फैमिली का क्रिकेट प्रेम: शाहरुख हुए आउट तो खुशी से झूमी सुहाना,KKR की जीत पर खिल उठा नन्हें अबराम का चेहरा
मुंबई: शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2022 का आठवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाज़ों पर हावी दिख रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में बॉलीवुड के किंग खान और कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे बेटे अबराम टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। सुहाना के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे भी केकेआर को सपोर्ट करने वानखेड़े पहुंची हैं।
इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। मैच में जब पंजाब किंग्स के पावर हिटर शाहरुख खान के आउट होने पर तीनों स्टार्स किड्स ने गज़ब के रिएक्शन दिए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
जैसे ही शाहरुख आउट हुए वैसे ही सुहाना खुशी से झूम उठीं। हुआ ये कि 13वें ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख ने हवाई शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद ज्यादा हवा में गई जिसके बाद नीचे खड़े फील्डर नीतिश राणा ने आसानी के साथ कैच करके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज को पवेलियन की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया।
इसके बाद स्टैंड में बेठी सुहाना की खुशी का ठिकाना न रहा। सुहाना, आर्यन और अनन्या की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं।
पापा की टीम की जीत के लिए अबरान ने की प्रार्थना
सुहाना ने अपने इंस्टा पर मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में नन्हें अबराम फिंगर्स क्रॉस करके टीम की जीत के लिए प्रार्थना करते दिख रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वरी में सुहाना दोनों हाथ ऊपर करके KKR के मैच जीतने पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं।
स्टेडियम में जाने से पहले सुहाना ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीर में सुहाना येलो कलर के टैंक टाॅप में पहने नजर आ रही हैं। इस टाॅप पर शाहरुख की क्रिकेट टीम का लाॅगो लगा था। उन्होंने अपने इस खास गेटअप के लिए, मेकअप को हल्का ही रखने का विकल्प चुना। सुहाना ने अपने लुक को कम से कम एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया है। सुहाना ने वीडियो के साथ लिखा- गेम डे।
गौरतलब है कि सुपरस्टार शाहरुख हर सीजन में अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आते हैं लेकिन इस बार फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वह नहीं आ पाए। ऐसे में शाहरुख के दोनों बच्चे टीम का सपोर्ट कर रहे हैं। इससे पहले आर्यन और सुहाना IPL के मेगा ऑक्शन में भी कोलकाता टीम की ओर से हिस्सा ले चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल