थाईलैंड में फंसे भारतीय के लिए मसीहा बने सोनू सूद, टिकट भेजकर की वापस आने की व्यवस्था
6/16/2022 11:30:33 AM

मुंबई. एक्टर सोनू सूद के नेक कामों का सिलसिला जारी है। जब भी कोई एक्टर से मदद की गुहार लगाता है तो वह तुरंत हाजिर हो जाते है। हाल ही में एक्टर ने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय की स्वदेश लौटने में मदद की। सोनू ने उस व्यक्ति को हवाई जहाज का टिकट भेजा और उसके भारत वापस आने की व्यवस्था की।
साहिल खान नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट शेयर कर सोनू सूद से मदद मांगी। साहिल ने लिखा- 'मैं थाईलैंड में फंस गया हूं और यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। सोनू सर, मैं आपसे मदद करने का अनुरोध करता हूं।' सोनू ने साहिल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'मैं आपको टिकट भेज रहा हूं। आपके परिवार से मिलने का समय आ गया है।'
भारत पहुंचने के बाद साहिल ने वीडियो शेयर कर सोनू सूद का धन्यवाद किया। साहिल ने कहा- 'आखिरकार मैं भारत पहुंच गया। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। मैं हमेशा आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करूंगा। जो आपने इन दिनों मेरे लिए किया, वह कोई नहीं करता। आप असली हीरो हैं।' एक्टर ने साहिल के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'हिंदुस्तानी भाई हो हमारे… वापस हिंदुस्तान तो लाना ही था।' फैंस सोनू के इस काम की खूब तारीफ कर रहे हैं।
साहिल खान के भारत आने के बाद हर कोई जानना चाहता था कि वह थाईलैंड में कैसे फंस गए। इस पर साहिल ने जवाब दिया कि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखा किया गया और उनका पासपोर्ट भी ले लिया गया। साहिल ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा- 'मेरा पासपोर्ट ले लिया गया है और अब उनकी अनुमति के बिना मैं परिसर से बाहर नहीं जा सकता हूं। इंटरनेट कनेक्टिविटी भी नहीं है। सोनू सूद की वजह से मैं उस जाल से बाहर निकल पाया।'हिंदुस्तानी भाई हो हमारे
— sonu sood (@SonuSood) June 14, 2022
वापिस हिंदुस्तान तो लाना ही था 🇮🇳 https://t.co/m13q0IC9oz
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन