चर्चा में सोनू सूद के लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें,''ओ बीबी दे लोहड़ी तेरी जीवे जोड़ी'' गाकर बहन संग पंजाब में ऐसे मनाया त्योहार

1/14/2022 10:17:29 AM

मुंबई: 13 जनवरी को  देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया।  ऐसे में बॉलीवुड भी  कहां पीछे रहने वाला था। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स ने लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की।  एक्टर सोनू सूद ने एकदम टिपिकल स्टाइल में लोहरी सेलिब्रेशन किया। सोनू सूद ने बहन मालविका संग पंजाब में यानि अपने होमटाउन मोगे में लोहड़ी सेलिब्रेट की। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

वीडियो में सोनू सूद पंजाबी में ही बोलते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वह पंजाबी में लोकप्रिय लोकगीत गाते भी दिख रहे हैं। सोनू सूद वीडियो में अपने बचपन को याद करते हुए कहते हैं- 'बहुत लोगों को पता है कि बचपन में जब हम लोहरी मनाने जाया करते थे तो हम गाया करते थे-'ओ बीबी दे लोहरी तेरी जीवे जोड़ी।'

PunjabKesari

इस बाद सोनू सबको रोकते हैं और अम्मा को गाने के लिए कहते हैं। अम्मा फिर गाने में सोनू को जवाब देती हैं। फिर सोनू सूद मस्ती में आ जाते हैं और गाते हैं- 'सुंदर मुंदरिये तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टी वाला, हो, दुल्ले ने धी ब्याही, हो, सेर शक्कर पाई, हो, कुड़ी दा लाल पटाका..।' लुक की बात करें तो सोनू सूद ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका की राजनीति में एंट्री हो चुकी है। वह  मोगा (पंजाब) से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। मालविका की राजनीति पारी के बारे में सोनू सूद ने एक मीडिया चैनल से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन की पॉलिटिकल एक्टिविटीज में शामिल नहीं होंगे। सोनू ने कहा- 'मुझे गर्व है कि वह राजनीति में उतरीं। वह कई साल से वहां रह रही हैं और उन्हें वहां की समस्याएं पता हैं। मुझे खुशी है कि वह सीधे लोगों के संपर्क में रह पाएंगीं।'

PunjabKesari

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया-' यह उनकी जर्नी है और मेरा पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। मैं जो काम कर रहा हूं वो करता रहूंगा। मैं उनके चुनाव में प्रचार नहीं करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह अपने बल पर मेहनत करें। जहां तक मेरी बात है, मैं हमेशा राजनीति से दूर रहूंगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malvika Sood Sachar (@malvika_sachar)

बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से सोनू सूद लोगों की मदद करने को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दो सालों में उन्होंने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News