चुनाव आयोग द्वारा सोनू सूद पंजाब स्टेट आइकन नियुक्त, लोगों में फैलाएंगे जागरूकता

11/17/2020 10:35:56 AM

मुंबई. एक्टर सोनू सूद के नेक कामों का सिलसिला लगातार जारी है। सोनू जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। सोनू के इन नेक कामों की वजह से किसी किसी ने उनके नाम से अपने बच्चे का नाम रखा तो वहीं किसी ने अपनी दुकान उनके नाम पर रखी। अब एक्टर को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है। 

PunjabKesari
सोनू पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार को एक्टर की नियुक्ति के लिए पत्र जारी किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि सोनू सूद को स्टेट आइकन नियुक्त करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय पंजाब की तरफ से भारतीय चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है। अब पंजाब में सोनू चुनाव प्रक्रिया संबंधी जागरूकता पैदा करेंगे।

PunjabKesari
बता दें सोनू पंजाब के मोगा जिले के ही रहने वाले हैं। सोनू अपने नेक कामों की वजह से लाखों लोगों की जिदंगी बदल चुके हैं। अब सोनू पंजाब में चुनाव को लेकर लोगों को एक नई राह दिखाएंगे। एक्टर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को एक खास संदेश भी दिया था और सभी से दिमाग से वोट देन की अपील की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Parminder Kaur


Recommended News

Related News