दीपिका को लेकर रोजगार मंत्रालय ने शेयर किया सोनू निगम के नाम पर फर्जी ट्वीट तो भड़के सिंगर, बोले-मुझे इस टुच्चेपन से दूर रखें

9/26/2020 1:30:47 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत केम में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी ट्रोल हो रही है। बॉलीवुड से ड्रग मामले में कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद लोग उन स्टार्स को अपने निशाने में ले रहे हैं। इसी बीच मशहूर गायक सोनू निगम के नाम से दीपिका को लेकर एक फर्जी ट्वीट वायरल हुआ। इस फेक पोस्ट पर नजर पड़ते ही सोनू निगम ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

PunjabKesari


क्या है मामला
दरअसल, ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम सामने आने के बीच श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दीपिका पादुकोण की फोटो के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनू निगम के नाम से फर्जी ट्वीट को शेयर किया है। 
तस्वीर के साथ लिखा हुआ है-
D for Depression
D for Drugs
D for Deepika

PunjabKesari


ये घटिया हरकत देखते ही सोनू निगम भड़क गए और अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को खरी-खरी सुनाई। वीडियो में उन्होंने कहा, 'कोई आम आदमी यह गलती करने तो समझ में आता है, लेकिन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एक गलत ट्वीट को रीट्वीट करे तो वाह वाह ! एक अच्छे और समझदार देश में ऐसे हो यह नामुमकिन है। इसका मतलब यह है कि देश में कुछ मानसिक गड़बड़ी चल रही है।' 

PunjabKesari


सिंगर ने कहा, 'साढ़े तीन साल से ऊपर हो गए हैं मैं ट्विटर पर नहीं हूं। इसके पीछे न कोई मंशा है न कोई कारण, मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। बात कहां से शुरू हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या से और कौन से टुच्चेपन पर आ चुके हैं ये। भारत में साइबर क्राइम की कोई वैल्यू नहीं है शर्म आनी चाहिए। पुलिस को शर्म आनी चाहिए। इतने लोग मेरे नाम से कितने अकाउंट खोलते है। हम बंद करवाते हैं फिर खुल जाते हैं। हमारे देश में साइबर पुलिस नाम की कोई पुलिस नहीं है। यह बहुत शर्म और थू की बात है।' 

PunjabKesari
अपनी बात खत्म करते हुए सोनू निगम ने कहा, 'जब रोजगार मंत्रालय इस बात को नहीं समझ सकता कि सोनू निगम ट्विटर पर नहीं है तो एक आम आदमी से मैं क्या उम्मीद करूं। इसलिए मैं इस गंदगी का हिस्सा नहीं हूं। आपके मुद्दे टुच्चे हैं। किसी भी देश की पहचान उसके मुद्दे से होती है, टुच्चा देश टुच्चे मुद्दे और आप इस समय टुच्चेपन पर आ चुके हैं। इसलिए कृपया मुझे इस टुच्चेपन से दूर रखें और मेरे नाम पर कोई भी ट्विटर पर बकवास करे उसे नजरअंदाज करें। मुझे किसी की बर्बादी और बदनामी पर कोई खुशी नहीं होती है।' 
सोनू निगम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News