अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद मुंबई लौटेंगी सोनाली बेन्द्रे

12/3/2018 1:06:18 AM

मुंबईः 90 के दशक में ‘दिलजले’, ‘सरफऱोश’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद ‘घर’ वापस आने को लेकर उत्साहित हैं। जुलाई के पहले हफ्ते में सोनाली ने बताया था कि वह ‘हाई ग्रेड कैंसर’ से पीड़ित हैं और इस बीमारी के इलाज के सिलसिले में न्यूयार्क में हैं। 

इंस्टाग्राम पर समाचार साझा करते हुए सोनाली ने कहा है, ‘‘कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं। ऐसा जरूर होता है। उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है। अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं। हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है। हर व्यक्ति इसके लिए संघर्ष करता है लेकिन कभी हार नहीं मानता।’’ 

उन्होंने आगे कहा है कि अब वह वहां जा रही हैं जहां उनका दिल है, यानी अपने घर।     सोनाली ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि एक बार फिर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की बहुत खुशी है। यह समय रोमांच, प्यार और उस अपनेपन का है जिसके सहारे मैं यहां तक पहुंच पाई। आभार......।’’ 

बता दें हालांकि, सोनाली ने अपने इलाज के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News