ट्रोलर्स की फटकारः आयरा के लुक का मजाक उड़ाने वाले यूजर्स पर बरसीं सोना मोहापात्रा, कहा- ''अपनी हारी हुई जिंदगी का जहर फैलाना छोड़कर...
1/29/2022 1:32:44 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने प्राइवेट लाइफ और हेटर्स के कमेंट्स को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जिसकी सिंगर सोना मोहापात्रा ने सराहना की तो कई लोगों ने सिंगर को ही बेवकूफ बता दिया। इस पर भड़की सोना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी खूब क्लास लगाई।
दरअसल, सोना मोहापात्रा ने आयरा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, गुड़िया डॉली। सोना के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, तुझे ये डॉली कहां से लग रही है बेवकूफ।
इस पर सोना ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, आपके पास जाहिर तौर पर कुछ नहीं है, फ्रस्टेट होकर यहां पर अपनी हारी हुई जिंदगी का जहर फैला रहे हैं। जाओ कुछ काम सीखो और करो। लूजर बनकर अपने मां-बाप को नीचा मत दिखाओ।
बता दें, आयरा ने अपने लेटेस्ट वीडियो में फैंस को प्राइवेसी के लिए जागरुक किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मैं पब्लिकली शेयर करने पर बात कर रही हूं। इस बात की तसल्ली कर लो कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस पर आप सोचिए कि क्या आप वाकई में ये करना चाहते हैं। ये बहुत जरुरी है कि आप मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करें लेकिन इससे पहले आप खुद लड़िए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

जींद में मधुमक्खी पालक की निर्मम हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, शहद के 20 डिब्बे उठा ले गए चोर