कंगना ने रिया को बताया ''छोटी मोटी नशेड़ी'', ट्वीट देख भड़की सोना महापात्रा बोलीं-बस बहुत हो गया
9/11/2020 2:15:23 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों का टॉप हिस्सा बनी हुई हैं। हर कोई कंगना के विषय में इंट्रेस्ट दिखा रहा है। कोई कंगना का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके खिलाफ है। हाल ही में कंगना ने उन लोगों की तीखी आलोचना की जो रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट कर रहे हैं और साथ ही रिया पर भी कॉमेंट किया है। अब रिया को लेकर कंगना के ट्वीट पर सिंगर सोना महापात्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती के सपोर्टर्स करने वाले लोगो की आलोचना करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, ''अचानक ही सारे माफिया लोग रिया जी के लिए न्याय मांगने लगे हैं। मेरी लड़ाई लोगों के लिए है इसलिए मेरी स्ट्रगल को किसी छोटी मोटी नशेड़ी से न करें जो एक सेल्फ मेड सुपरस्टार के भरोसे जी रही थी, इसे तुरंत रोकिए।''
All of sudden mafia bimbos have started to seek justice for Rhea ji through my house tragedy, my fight is for people don’t compare my struggles to a small time druggie who was living off a vulnerable and broken, self made super star, stop this right away. https://t.co/OV9ukO04jC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
कंगना के इस ट्वीट को देख सोना महापात्रा भड़क गई और लिखा, ''एक महिला द्वारा दूसरी महिला को 'छोटी मोटी नशेड़ी' बता देना बेहद परेशान करने वाला और घृणित है। मुझे शक है कि ट्विटर की भीड़ और उनके प्रेरणास्रोत कंगना रनौत की इस जातिवादी गाली को समझ सकेंगे। बस बहुत हो गया। बेहतर को चुनना होगा।''
to refer to another woman, person as ‘small time druggie’ is nothing short of deeply disturbing & disgusting. I doubt the twitter mob & their leading lights will understand or get the irony of this latest casteist slur made by Ms Ranaut.Enough of this lot.Have to switch to BETTER
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) September 10, 2020
बता दें कि 9 सितंबर को कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुलडोजर चला दिया था। जिसके बाद कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच घमासान और भी छिड़ गया।
वहीं दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती को ड्रग मामले में जेल भेजा गया है। ऐसे में कोई कंगना के सपोर्ट में बयान दे रहा है तो कोई रिया का पक्ष ले रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

जींद में मधुमक्खी पालक की निर्मम हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, शहद के 20 डिब्बे उठा ले गए चोर