शीशे में अपना चेहरा देख ने खोला व्रत,रेड साड़ी..मांग में सिंदूर..दुल्हन की तरह सज खुद से शादी रचाने वाली क्षमा बिंदु ने ऐसे मनाया पहला करवा चौथ
10/18/2022 11:59:51 AM

मुंबई: गुजरात की क्षमा बिंदु ने इसी साल जूम में शादी रचाई थी। वहीं अब क्षमा बिंदु ने 14 अक्टूबर को करवा चौथ सेलिब्रेट किया। इसी तस्वीरें उन्होंने हाल ही में शेयर की हैं। तस्वीरों में क्षमा बिंदु रेड कलर की साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं।
मांग में सिंदूर, नथ, सोने के गहने मांग टीका लगाए क्षमा प्यारी लग रही हैं।
एक तस्वीर में उनके हाथ में छलनी भी नजर आ रही है, जिससे वह शीशे में खुद को देख रही हैं। इसके साथ वह मिठाई खाकर अपना व्रत तोड़ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में क्षमा ने लिखा- 'आज पहला करवा चौथ मनाया, मैंने खुद को आईने में देखा, अपना खोया गुरूर नजर आया, हैप्पी करवा चौथ।'
वड़ोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु के इंस्टाग्राम पर 30 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पप अपनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि जून में क्षमा बिंदु ने खुद से रचाई थी। शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए लेकिन दूल्हा और दुल्हन वो खुद ही थीं। यह भारत में इस तरह की पहली शादी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

चुनाव आयोग का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा आज से, चुनावी तैयारियों का लेगा जायजा

Inspirational Story: खुद को समझदार और बाकी सबको मूर्ख समझने वाले पढ़ें ये कहानी

सारण में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस