आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं नुसरत फतेह अली खान के साथ स्टेज शेयर कर चुके भगवानदास, लकवे से हैं पीड़ित

5/29/2021 2:56:15 PM

मुंबई: कभी नुसरत फतेह अली खान, गुलाम अली और उस्ताद अल्लाह रक्खा खान के साथ स्टेज शेयर करने वाले सिंगर भगवानदास इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 70 साल के भगवानदास दिल्ली में कठपुतली कॉलोनी के निवासियों के लिए बनाए गए भीड़-भाड़ वाले ट्रांजिट कैंप में उपेक्षा का जीवन गुजार रहे हैं। बीते 5 महीने से  उनके शरीर के बाएं हिस्से में लकवा का दौरा पड़ा था और उन्हें दाहिने हाथ में भी इसी तरह की जकड़न महसूस हुई थी।

PunjabKesari

इस बारे में बात करते हुए भगवानदास कहते हैं-'काश मैं एक रात भी चैन से सो पाता, जब मुझे दर्द नहीं हुआ होता और मेरा पेट भरा होता। जब मैं नौजवानी में मंच पर अपनी कठपुतली या हारमोनियम के साथ होता था, तब दुनिया मुझ पर फिदा रहती थी। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मुझे देखने और सुनने के लिए सामने बैठे थे।'

PunjabKesari

आर्थिक संकट से जूझ रहे सिंगर ने कहा-'मैं उस दौर से हूं, जब हमें हवाई जहाज में स्मोक करने की अनुमति थी। वे याद करते हुए कहते हैं- मैं लगभग 10 साल का रहा हूंगा, जब मैंने और मेरे परिवार ने गरीबी से बाहर आने के लिए राजस्थान के झुंझुनू में अपना घर छोड़ दिया था। मैं एक ऐसे परिवार से आया हूं, जहां संगीत और कठपुतली नाच दिखाने की परंपरा थी। हमारा परिवार अपना पेट भरने के लिए, लोगों का मनोरंजन करते हुए एक शहर से दूसरे शहर जाता था। आखिर में, हमने दिल्ली में रहने का फैसला किया। हममें से 33 लोग थे, जिन्होंने शादीपुर के पास एक जगह अपना तंबू लगा दिया था।फिर लोग इसे कठपुतली कॉलोनी कहने लगे। अब वे एक अस्थाई शिविर में अपना जीवन गुजार रहे हैं। '

PunjabKesari

बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में विदेश के करीब 25 दौरे किए थे। वे हॉलैंड, यूएस, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, ईरान, ओमान जैसे में अपनी कला का प्रदर्शन करने जाया करते थे। भारत के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने दुबई में एक विशेष परफॉर्मेंस दी थी। अब वे एक अस्थाई शिविर में अपना जीवन गुजार रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News