सुरों की मलिका आशा भोंसले ने अपने गीतों से लोगों को बनाया दीवाना

9/8/2019 12:54:30 AM

मुंबईः हजारों गीतों को अपनी आवाज से दीवाना बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिने जगत की महान सिंगरों में गिना जाता है। आज आशा भोसले का बर्थडे है। 1000 से ज्यादा फिल्मों में 20 भाषाओं में 12000 से भी ज्यादा गीत गा चुकी आशा भोसले भले आज गाना बंद कर चुकी हैं लेकिन आशा भोसले अभी भी अपनी आवाज के जादू से लोगों को चौंकाती रहती हैं।
PunjabKesari
आशा भोसले का जन्म 8 सितम्बर 1933 को हुआ था। आशा ने 16 हजार से ज्यादा फिल्मी और गैर फिल्मी गीत गाए हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी बहुत से गीत गाए हैं
PunjabKesari
आशा भोसले यानी एक ऐसी आवाज़ जिसमें सिर्फ रूह नहीं है, एक भरा पूरा जिस्म है। जब उनका गाना बजता है तो लगता है कि एक आवाज़ ज़िंदा हो गई और एक शरीर का रूप ले लिया है। ख़नकती आवाज़ की मलिका आशा भोसले ने बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर को नई ऊंचाई दी।
PunjabKesari
उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए, जो बेहद मशहूर हुए। वो आज भी काफी पसंद किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News