श्वेता तिवारी ने पब्लिक में बेटे को कराया था ब्रेस्टफीड,बोलीं-''मेरा बच्चा भूखा था..कोई ड्र्ग्स नहीं ले रही थी...जो अनकम्फर्टेबल हो वहां से जाए''

3/11/2022 3:48:05 PM

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे साथ ही उनका निजी जीवन भी संघर्षमय रहा है। अपने कई फैसलों की वजह से वो कई बार विवादों में भी रहीं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कभी सिर झुकाना नहीं सीखा। कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी श्वेता ने इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल किया और आज भी वो टीवी की दुनिया पर राज कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भी अपनी राय रखी।

PunjabKesari

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए श्वेता ने कहा- 'मुझे ब्रेस्टफीडिंग काफी पसंद है। एक मां के तौर पर मुझे यह पसंद है। अब हाल में जब मुझे कोविड हुआ तो मेरा बेटा साढ़े 3 साल का था तब तक मैंने उसे ब्रेस्टफीडिंग कराई थी। अगर इतना टैबू है तो एयरपोर्ट पर या कहीं और ब्रेस्ट फीडिंग एरियाज़ नहीं हैं। आपके लिए स्मोकिंग एरियाज़ हैं, आप स्मोक करो पर ब्रेस्ट फीडिंग का नहीं है। क्यों नहीं है? डाइपर चेंजिंग एरिया लेडीज़ बाथरूम में है लेकिन जेंट्स में नहीं है। क्या मर्द बच्चों के साथ ट्रैवल नहीं करते। कई बार ऐसा होता ही कि पिता अपने बच्चों को ले जा रहे होते हैं लेकिन वे डायपर चेंज नहीं कर सकते।

PunjabKesari

ये करणवीर के साथ हुआ, वो अपनी बच्ची के साथ ट्रैवल कर रहा था लेकिन कोई जगह ही नहीं था डाइपर चेंज के लिए। आपके पास ब्रेस्टफीडिंग रूम नहीं है जहां कि हर दूसरी महिला के पास बच्चा होता है, ये बिल्कुल होना चाहिए। मुझे अगर मेरे बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना था, चाहे मैं किसी भी रेस्ट्रॉन्ट में बैठी हूं। मैं सीधा अपना कवर निकालती हूं, खुद को ढक कर ब्रेस्टफीडिंग करवा लेती हूं।'

PunjabKesari

इस दौरान जब श्वेता से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इस वजह से किसी को अनकम्फर्टेबल होते देखा है? इसपर उन्होंने कहा-'अगर हो रहे होंगे तो मैंने कभी इसपर ध्यान नहीं दिया। मुझे करना था तो किया और मैं कुछ भी गलत नहीं किया, मैं कोई ड्र्ग्स नहीं ले रही थी। मैं अपने बच्चे को फीड करा रही हूं जो कि भूखा है और मुझे ये करना है। यदि कोई यह देखकर अनकम्फर्टेबल हो रहा है तो वहां से चले जाएं।'

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा-'कई ऐसी महिलाएं हैं जो पूछती हैं कि आप ब्रेस्टफीड कराती हैं। कई ऐसी महिलाएं हैं जो ब्रेस्टफीड नहीं कराना चाहतीं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका फिगर खराब हो जाएगा। मेरे ख्याल से ब्रेस्टफीडिंग काफी हेल्दी है, मेरे खेयाल से कई अच्छी चीजें भी हैं इससे जुड़ी। शुरुआत में कई सारी चीजें हैं, दर्द होता है, ब्लीड करता है, नई लड़कियां जो मां बनी होती हैं कहती हैं कि इतना दर्द होता है मैं ब्रेस्टफीड नहीं करा सकती अपने बच्चे को। यह वाकई पेनफुल होता है जब शुरुआत हो तो लेकिन ये कुछ दिनों के लिए होता है फिर ये सुखद है ..आप इस फीलिंग से खुद को वंचित नहीं रख सकते।' इसी के साथ उन्होंने गवर्नमेंट से यह रिक्वेस्ट भी किया कि लेडीज़ के लिए ब्रेस्टफीडिंग रूम का इंजताम हर जगह करवाया जाना चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी है। 2007 में श्वेता ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया और 2013 में उन्होंने दूसरी शादी कर ली। श्वेता को दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश है। हालांकि 2019 में श्वेता तिवारी अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से अलग हो गईं। श्वेता के दोनों बच्चे उनके साथ रहते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News