''भगवान सबको अच्छी सेहत दे..केक कटिंग से पहले श्रेयस तलपड़े ने मांगी दुआ, बोले- क्या हो सकता है, मैं भुगत चुका हूं

1/28/2024 12:21:04 PM

मुंबई. उस वक्त सबके पैरों तले जमीन खिसक गई थी, जब एक्टर श्रेयस तलपड़े के हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी। एक्टर को दिसंबर, 2023 में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर आ गए थे। वहीं, अब हाल ही में इस एक्टर ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके सबके लिए अच्छी सेहत की दुआ मांगी।

PunjabKesari


27 जनवरी को श्रेयस ने पैपराजी के साथ अपना 48वां बर्थडे मनाया। इस मौके पैप्स ने एक्टर से पूछा कि सर पहले से कैसे हो आप? तो एक्टर ने कहा- बेहतर हूं। इसके बाद उन्होंने खुद ही पूछा कि कैसा लग रहा हूं? पैप्स ने कहा- अच्छे लग रहे हो सर तो एक्टर ने कहा बस, यही सुनना था। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

इसके बाद श्रेयास तलपड़े केट कटिंग करते हैं, लेकिन केक पर लगी मोमबत्ती बुझाने से पहले वह दुआ मांगते हैं और कहते हैं, 'बस यही दुआ है कि भगवान सबको अच्छी सेहत दे। क्योंकि अगर अच्छी सेहत न हो तो क्या हो सकता है, ये मैं भुगत चुका हूं। तो मैं नहीं चाहता कि किसी के साथ हो। भगवान इस साल सबको बहुत अच्छी सेहत दे।' इसके बाद वह केक कटिंग करते हैं।


श्रेयस तलपड़े को यूं स्वस्थ और खुश देख उनके फैंस काफी खुश हुए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News