विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख स्टारर सैम बहादुर की शूटिंग हई पूरी
3/15/2023 12:47:31 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सैम बहादुर की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल टाइटलर रोल में नजर आएंगे, वहीं उनकी रील वाइफ सिल्लू के रूप में सान्या मल्होत्रा हैं, जबिक फातिमा सना शेख पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। हाल में इस फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग भी पुरी हो चुकी है। मेघना गुलजार निर्देशित ये फिल्म हाउस ऑफ आरएसवीपी मूवीज के प्रोडक्शन तले बनाई जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ रही है।
विक्की कौशल, जो फिल्म में सैम बहादुर के अहम किरदार में हैं, ने हाल में अपनी फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म के रैप अप की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,
"आभार आभार और सिर्फ आभार … एक असली लेजेंड के जीवन को पेश करने के लिए इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए, इस टीम का हिस्सा बनने के लिए जिसने वास्तव में इसे अपना सब कुछ दिया। कितना कुछ मुझे जीने को मिला, इतना कुछ सीखने को मिला... इतना कुछ आप सबके सामने लाने को है।
मेघना, रॉनी, मेरे शानदार को-एक्टर्स, अविश्वसनीय टीम... मानेकशॉ परिवार को, भारतीय सेना को और खुद एफएम सैम एच.एफ.जे. मानेकशॉ को... धन्यवाद!
#SAMadly की शूटिंग रैप हुई !!! 1 दिसंबर 2023 को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलते हैं।”
‘सैमबहादुर' - भारत के सबसे जाबाज वॉर हीरो और पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की कहानी है, जिसमें विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, वहीं रोनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म सैम मानेकशॉ के लगभग चार दशकों और पांच वॉर के आर्मी करियर पर आधारित है। वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थें और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ। यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर