'शेरशाह' से सिद्धार्थ मल्होत्रा की बड़ी लीग मे शामिल होने की उम्मीद

8/6/2021 1:02:54 PM

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इंडस्ट्री के सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक हैं।  शेरशाह के ट्रेलर में उन्हें पहले की तुलना में बिल्कुल अलग भूमिका में दिखाया गया है।  कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) की कहानी पर आधारित शेरशाह निश्चित रूप से सिद्धार्थ के लिए गेम-चेंजर बनकर उभरेगा।  कहानी विक्रम बत्रा के निजी जीवन से उनकी पेशेवर यात्रा तक जाती है।  अभिनेता सिद्धार्थ  की इस फिल्म से बड़े लीग में प्रवेश करने की संभावना है क्योंकि वह  एक ही फ़िल्म में  युवा रोमांटिक लड़के और एक एक्शन वॉर हीरो जैसी दोनो भूमिका में ढल कर इंप्रेस कर रहे है ।  धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

 

इस साल का स्वतंत्रता दिवस , वीरता, प्रेम और बलिदान की एक अविश्वसनीय कहानी का गवाह बनेगा। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित,   धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, शेरशाह कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन पर आधारित है।  फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं और शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।अमेजॉन प्राइम वीडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग के साथ अमेजॉन ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' का वैश्विक प्रीमियर 12 अगस्त, 2021 को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Deepender Thakur


Recommended News

Related News