बाॅडीकाॅन ड्रेस में शहनाज गिल ने दिखाया परफेक्ट फिगर, मैनेजर कुशल जोशी की रिंग सेरेमनी में दोस्तों संग खूब थिरकी ''पंजाब की कैटरीना कैफ''
12/27/2021 8:55:04 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल ने अपने प्यार और दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पब्लिस प्लेस से दूरी बना ली थी। लेकिन अब धीरे-धीरे शहनाज अपनी नाॅर्मल लाइफ में वापिस आ रही हैं। शहनाज की लाइफ को फिर पहला जैसा बनाने में उनकी फैमिली के अलावा सिद्धार्थ का परिवार भी पूरी कोशिश कर रहा है। सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज एक्टर की मां और बहनों से मिलने उनके घर पहुंची थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर काफी वायरल हुए थे।
इसी बीच शहनाज की कुछ और तस्वीरें और वीडियोज सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में शहनाज बेहद खुश और मस्ती करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके फैंस को सकून दे रही हैं। शहनाज को एक बार फिर मस्ती करता देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
'पंजाब की कैटरीना' की ये तस्वीरें उनके मैनेजर कुशल जोशी की रिंग सेरेमनी के दौरान की हैं। अपने मैनेजर की रिंग सेरेमनी में शहनाज स्टनिंग लुक में पहुंची।
लुक की बात करें तो शहनाज ने डीपनेक शिमरी ब्लैक गाउन कैरी किया, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
इस गाउन में वह अपना परफेक्ट फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, पोन, ब्राउन लिप शेड्स से कंप्लीट किया है।
इस दौरान शहनाज ने ब्लैक हील्स कैरी किए थे। एक तस्वीर में शहनाज अपने डिजाइन केन, अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जाॅर्जिया एंड्रियानी के साथ पोज दे रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में वह कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह, जाॅर्जिया एंड्रियानी, मैनेजर कुशल जोशी, उनकी मंगेतर हीना और पारितोष त्रिपाठी के साथ नजर आ रही हैं।
एक वीडियो में शहनाज सबके साथ जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क के साॅन्ग झिंगाठ पर थिरक रही हैं। वहीं एक वीडियो में वह तू जाने ना गाना गुनगुना रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी