भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में शादी अटेंड करने पहुंचे पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, देखें वायरल वीडिय
2/21/2020 12:09:56 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में लाहौर में एक शादी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि शादी में मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने अपने बीच शत्रुघ्न सिन्हा को पाया। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच, सिन्हा की मौजूदगी से सभी को हैरान कर दिया। शादी में शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी एक्ट्रेस रीमा खान के साथ दिखे।
इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को पाकिस्तानी वेबसाइट आलपाकड्रामाआफीशियल ने शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता व राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में एक शादी समारोह में दिखे। फिल्म स्टार रीमा खान भी वहां मौजूद थीं।'
मीडिया रिपोर्ट ती मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी कारोबारी असद अहसन के बेटे की शादी में शिरकत के लिए लाहौर पहुंचे। शादी समारोह में कव्वाली कार्यक्रम का भी उन्होंने आनंद लिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वह दो दिन के लिए पाकिस्तान आए हैं और वह यहां कुछ राजनेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं अब इस शादी का वीडियो सामने आने के बाद देश के लोग शत्रुघ्न को ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें देशद्रोही बता रहा है तो कोई उन्हें गंदी राजनीति करने वाला बोल रहा है।
काम की बात करें तो शत्रुघ्न सिन्हा ने देव आनंद कि फिल्म 'प्रेम पुजारी' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके अलावा भी वह बाॅलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद