जब 2500 किलोमीटर दूर से शाहरुख की एक झलक पाने पहुंचे फैंस

4/19/2019 1:21:04 AM

मुंबईः बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की हाल ही में चीन से एक वीडियो वायरल हो रही थी जो कि विदेश के लोगों का उनके प्रति क्रेज दिखा रही थी। दरअसल शाहरुख इस समय बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म ‘ज़ीरो' की स्क्रीनिंग के सिलसिले में चीन में हैं। शाहरुख ने इस दौरान कहा कि भारत और चीन को मिलकर ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जिनमें उन पारिवारिक मूल्यों को दिखाया जाए जो दोनों संस्कृतियों को जोड़ते हैं। सिनेमा और कला भाषा की बंदिशों से परे जाकर लोगों से बात करते हैं और ये लोगों के आपसी संवाद में हमेशा केंद्र में रहते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति और रचनाएं ये ऐसी चीजें हैं जो लोगों के बीच आपसी मेल-जोल को बढ़ाती हैं क्योंकि कला की भाषा शब्दों से परे होती है। 
PunjabKesari
बता दें कल की वायरल हो रही वीडियो में फैंस ने बीजिंग हवाई अड्डे पर शाहरुख का जोरदार स्वागत किया। कुछ प्रशंसक तो 2500 किलोमीटर दूर शीजिआंग स्वायत्त क्षेत्र से शाहरुख की एक झलक पाने के लिए आए थे। शाहरुख ने कहा, ‘‘ जब मैं हवाई अड्डे से बाहर निकला तो वे एकदम से शोर मचाने लगे। एक पल के लिए तो मुझे लगा कि वे किसी और के लिए यह कर रहे हैं, लेकिन मुझे मामूल हुआ कि वे शीजिआंग से आए हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News