King is Back: बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद काम पर लौटे शाहरुख खान, तस्वीर देख खुशी से झूमे फैंस
12/23/2021 1:20:12 PM

मुंबई. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद काफी समय से नजर नहीं आए हैं। शाहरुख ने कुछ महीने पहले अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन अगस्त महीने में ड्रग्स केस में बेटे आर्यन के पकड़े जाने के बाद शाहरुख ने काम से भी ब्रेक ले लिया था। अब 3 महीने बाद फिर एक्टर काम पर वापिस लौट आए हैं। हाल ही में शाहरुख को मुंबई में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीर में शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और लंबे बालों को बन शेप हेयरस्टाइल दिया है। शाहरुख की पीठ दिखाई दे रही है। एक्टर शूटिंग के लिए जाते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास एक्टर के बॉडीगार्ड भी दिखाई दे रहे हैं। काम पर वापस लौटने से शाहरुख के फैंस का चेहरा भी खिल गया है। एक्टर की ये तस्वीर विज्ञापन की शूटिंग के दौरान ली गई। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें शाहरुख आखिरी बार दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। तब से शाहरुख की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अब उनकी अगली फिल्म 'पठान' रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख शुरू कर चुके हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। अक्टूबर में 'पठान' की शूटिंग स्पेन में होनी थी लेकिन आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद इसे कैंसल कर दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू हैं अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया

New Year: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी खुशियों की भरमार