दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में पूरे किए 15 साल, को-स्टार शाहरुख खान ने दी बधाई, कहा-''अभी भी आपको देख रहा हूं''
11/11/2022 5:03:35 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में अपने काम और अंदाज से यह साबित किया है कि वह बॉलीवुड की एक दमदार एक्ट्रेस हैं। दीपिका ने हमेशा अपनी एक्टिंग और लुक से फैंस का दिल जीता है। आज एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उनके पहले को-स्टार शाहरुख खान ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है। एक्टर का ये पोस्ट खूब देखा जा रहा है।
शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्मी सीन की अपनी तस्वीरें शेयर ट्वीट कर कैप्शन में लिखा- ''एक्सीलेंस के 15 शानदार वर्षों के लिए...दृढ़ता...आपके साथ अमेजिंग प्रदर्शन और वार्म हग्स !! यहां आपको देख रहा हूं...आपको देख रहा हूं...और आपको देख रहा हूं...और अभी भी आपको देख रहा हूं।'' एक्टर का ये पोस्ट उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है और वह कमेंट कर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
बता दें, दीपिका पादुकोण ने 2007 में फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ओम शांति ओम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसमें वह एक्टर शाहरुख खान के साथ नजर आईं थी। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। अब दीपिका की अपकमिंग फिल्म पठान है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी।To 15 fabulous years of excellence… perseverance…amazing performances with you and the warm hugs!! Here’s looking at you…Looking at you… and looking at you…and still looking at you… @deepikapadukone pic.twitter.com/WHGGr7xqgO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 11, 2022
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Nirjala Ekadashi पर इन 5 उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगी धन की बरसात

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार