पहली फिल्म में इस एक्ट्रेस को मिला था नेशनल अवार्ड, शेख़र कपूर से सगाई के बाद जावेद अख्तर

9/18/2019 11:39:33 AM

बॉलीवुड तड़का डेस्क। अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आज़मी बॉलीवुड की रेस्पेक्टेड आर्टिस्ट में से एक हैं। शबाना आजमी मशहूर कवि कैफी आज़मी और स्टेज एक्ट्रेस शौकत आज़मी की बेटी हैं। चालीस साल से अधिक के करियर में, उन्होंने कई तरह की भूमिकाएं की और अपने आप को साबित किया है। चाहे वह आर्टिस्टिक फ़िल्में हों या कमर्शियल, शबाना ने हर फिल्म में शानदार एक्टिंग से दिल जीता। इस लीजेंड एक्ट्रेस के 69 साल की हो जाने पर, हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट-

PunjabKesari, Shabana Azmi Images

शायद ही किसी एक्टर या एक्ट्रेस के साथ ऐसा हुआ हो कि वह अपनी पहली फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीत पाया हो, लेकिन शबाना को फिल्म अंकुर के लिए डेब्यू करते ही नेशनल अवार्ड मिला, जिसने उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान दिलाई। 

PunjabKesari, Shabana Azmi Images

शायद आपको नहीं पता हो लेकिन शबाना आज़मी के फिल्मों में आने के पीछे जाया भादुड़ी का हाथ है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) की फिल्म सुमन में जया को एक्टिंग करते हुए देखा, उसके बाद उन्होंने पुणे के इस इंस्टीट्यूट और उसके बाद में फिल्मों में एंट्री ली। 

PunjabKesari, Shabana Azmi Images

शबाना के बारे में एक इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि उनको शशि कपूर पर क्रश था और शशि के पिता पृथ्वीराज कपूर उनके पडोसी थे। जब भी शशि अपने पिता से मिलने जाते, शबाना शशि के एक फोटो के साथ उनसे ऑटोग्राफ लेने जाती थीं। सालों बाद, 1976 में दोनों को फिल्म फकीरा में एक साथ जोड़ा गया।

PunjabKesari, Shabana Azmi Images

जब देव आनंद फिल्म 'इश्क इश्क इश्क' कर रहे थे, शबाना आजमी को शेखर कपूर से मिलना था। दोनों में प्यार हो गया और सगाई भी हो गई, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए।

PunjabKesari, Shabana Azmi Images

शबाना अपने पति जावेद अख्तर के स्मार्टनेस और इंटेलेक्चुअल दिमाग से अट्रेक्ट होने लगी। हालांकि, जावेद पहले ही हनी ईरानी से शादी कर चुके थे। हनी को तलाक देने के बाद, जावेद ने 9 दिसंबर, 1984 को शबाना से शादी कर ली।

PunjabKesari, Shabana Azmi Images

1983 से 1985 तक शबाना को लगातार तीन साल नेशनल अवार्ड फिल्म अर्थ, खंडहर और पार के लिए मिले। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुल पांच बार पुरस्कार जीता है। 1988 में, शबाना को भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Akash sikarwar


Recommended News

Related News