आज भी जेल की हवा खाएंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट ने कल तक सुरक्षित रखा फैसला
9/10/2020 4:05:09 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों ड्रग मामले में भायखला की जेल काट रही हैं। बीते बुधवार उन्हें एनसीबी ने जेल भेजा था। आज रिया और उनके भाई की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में चल रही सुनवाई खत्म हो चुकी है। ऐसे में रिया की मुश्किले खत्म होती दिखाई नहीं दे रही। कोर्ट ने रिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बता दें कुछ देर पहले ही रिया की जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई खत्म हो चुकी है और कोर्ट ने अपना फैसला कल यानी शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती को फिलहाल जेल की हवा खानी पड़ेगी।
शुक्रवार को दोबारा सेशन कोर्ट में जज बैठेंगे और फिर कोर्ट की तरफ से इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक दोनों भाई-बहन को जेल की चारदिवारी में ही कैद रहना होगा।
कोर्ट कल यानि शुक्रवार को जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। रिया, शौविक समेत सभी छह आरोपियों पर कोर्ट का फैसला कल आएगा। बताते चलें रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया की गिरफ्तारी के बाद सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। रिया के वकील कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर दलीलें पेश कीं और उन्होंने कहा कि रिया से दबाव में ये सब कबूल करवाया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ