निधन से पहले सतीश कौशिक ने दोस्तों संग जमकर खेली थी होली, एक्टर का आखिरी ट्वीट वायरल

3/9/2023 11:25:03 AM

मुंबई. एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से 66 की उम्र में निधन हो गया। एक्टर के अचानक चले जाने से सभी को बहुत बड़ा झटका लगा है। सतीश की मौत के बाद उनका आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
सतीश ने निधन से पहले दोस्तों संग जमकर होली खेली थी, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थी और सभी को होली की शुभकामनाएं दी थी। तस्वीरों में सतीश संगीतकार जावेद अख्तर, अली फजल और ऋचा चड्ढा के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। किसी ने सोचा नहीं था कि ये उनका आखिरी ट्वीट होगा।

बता दें सतीश कौशिक ने 1983 में फिल्म 'जाने भी दो यारों' से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से लेकर अब तक कौशिश 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। एक्टर के साथ-साथ कौशिक ने डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया और कई फिल्में भी बनाई। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News