दोहरी मारः आर्थिक तंगी और बीमारी के चलते बुरे दौर से गुजर रहीं सलमान की को-स्टार सुनीता शिरोल, बोलीं-''जिंदा रहना मुश्किल हो रहा''

8/18/2021 11:40:06 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले साल से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देश पर बहुत बुरा असर किया है। कई लोगों ने इस महामारी के चलते अपनों को खो दिया तो कई रोजगार छिन जाने से आर्थिक संकट में आ गए। इसका न सिर्फ आम लोगों पर असर देखने को मिला, बल्कि कई स्टार्स भी इसके कारण तंगहाली में आ गए। वहीं दिग्गज एक्ट्रेस सुनीता शिरोले को भी कोरोना संकट के चलते आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। महामारी के दौरान उनकी सारी बचत भी खत्म हो गई। अब तंगहाली से जूझ रही एक्ट्रेस ने लोगों से आर्थिक मदद मांगी है।

PunjabKesari



अपनी हालत बयां करते हुए सुनीता शिरोल ने एक इंटरव्यू में बताया , ‘मैं तब तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गई। मैंने उस दौरान जीवित रहने के लिए अपनी सारी सेविंग का उपयोग कर लिया। दुर्भाग्य से, मुझे उस समय किडनी में संक्रमण और घुटने में तेज दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वह काफी बुरा वक्त था, लेकिन उससे ज्यादा बुरा तो मेरे साथ तब हुआ जब मैं अस्पताल में दो बार गिर गई और मेरा बायां पैर टूट गया। मैं इसे अब और नहीं मोड़ सकती। मेरी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रही हूं।’

PunjabKesari

 


इन दिनों सुनीता एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के घर रह रही हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा- ‘मैं एक फ्लैट में किराए पर रह रही थी, लेकिन मैं तीन महीने तक भुगतान नहीं कर सकी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं बचे थे। नूपुर को मेरी मदद करने भेजने के लिए मैं CINTAA का आभारी हूं। वह मुझे फिलहाल अपने घर ले आई है और मेरे लिए एक नर्स भी हायर की है। मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं। जब तक मैं अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती, तब तक मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunita Shirole (@sunitashirole)

पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने अपने पुराने दिनों में बहुत कुछ कमाया और जरूरतमंदों की मदद की है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन के इस चौराहे पर कभी आउंगी। मैंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पति और मेरे द्वारा स्थापित कंपनी में निवेश किया था। हालांकि, गोदाम में आग लग गई और हमने सब कुछ खो दिया। 2003 में उनका निधन हो गया। आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं। जीवित रहना बहुत कठिन है। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने मेरे बुरे वक्त के लिए पैसे नहीं बचाए और मुंबई में अपना घर नहीं बनाया।’

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunita Shirole (@sunitashirole)

बता दें, सुनीता शिरोले फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सुपरस्टार सलमान खान संग काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘शापित’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

 


ने अपनी वित्तीय स्थिति और स्वास्थ्य के बारे में कहा है कि उन्होंने महामारी के दौरान अपनी बचत समाप्त कर दी है। उसने यह भी कहा कि फ्रैक्चर होने के बाद वह अपना बायां पैर नहीं मोड़ सकती और अन्य बीमारियों से जूझ रही है। सुनीता ने काम शुरू करने तक आर्थिक मदद मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News