इलाज में कंगाल हुईं सलमान की एक्ट्रेस ने खोला टिफिन सेंटर, फिल्मों में मांग रही है काम

11/21/2019 5:36:45 PM

बॉलीवुड तड़का डेस्क। फिल्म 'वीरगति' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल फिलहाल मीडिया की चर्चा में हैं। वह काफी लंबे समय से बीमार थीं और अस्पताल में एडमिट थीं। यहां तक कि उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे भी नहीं थे। मज़बूरी में उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स से मदद मांगी है। एक समय पूजा की काफी फैन फॉलोइंग थी और अब वह एक एक दाने को मोहताज़ हैं। 

PunjabKesari, Salman And Pooja Dadwal

एक पोर्टल से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें एक नौकरी मिली थी। जिसमें मैं टिफिन बनाती हूं। मैं लोगों को टिफिन भेजती हूं। पूजा ने कहा, 'मैं किसी का एहसान नहीं चाहती। मुझे काम की जरूरत है मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों से मिल रही हूं, काम के लिए लोगों से पूछ रही हूं, लोग मुझे आश्वासन भी दे रहे हैं कि वे मुझे कुछ काम देंगे।'

PunjabKesari, Salman And Pooja Dadwal

उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं और एक्टिंग के अपने काम को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मैंने ख़बरों में पढ़ा है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी, सोहा अली खान और बोमन ईरानी ने मेरी हालत के बारे में सुना, तो वे परेशान हो गए, और अनीस ने यह भी कहा कि वह मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट करेंगे। मैं अनीस, बोमन ईरानी और सोहा अली खान की आभारी हूं। मुझे अब तक कोई काम नहीं मिला है। मेरे पास पैसा नहीं है मैंने अपने अस्तित्व के लिए टिफिन सेवा शुरू कर दी  है। मैंने यह काम 3 दिन पहले शुरू किया था। मेरे दोस्त और डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने मुझे टिफिन सेंटर शुरू करने की सलाह दी।'

PunjabKesari, Salman And Pooja Dadwal
वह कहती हैं, "कुछ दिन पहले तक मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं थी, आज मेरे पास रहने के लिए घर और खाने के लिए खाना है। मुझे खुद पर विश्वास है कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हो जाएगा। सलमान ने मुझे एक नई जिंदगी दी है। मैं उनसे मिलकर उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। सलमान मेरे भगवान हैं। जब मैं अपने बुरे दौर में थी तब सलमान ने मेरी मदद की।" पिछले साल मार्च के महीने में, पूजा टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। उस समय सलमान खान ने अपनी देखरेख में 9 से 10 महीने तक पूजा के इलाज का पूरा खर्च उठाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Akash sikarwar


Recommended News

Related News